Iconic Book of World Records

Award Ceremony

AWARDS INSPIRE US – AND INSPIRATION BUILDS A NATION !

For the past decade , we have been organizing the Akhil Bharatiya Pratibha Prerna Mahasamelan , a prestigious platform that brings together exceptional talents from India and across the globe . This gathering is dedicated to nurturing diverse initiatives that celebrate human potential , honor truth-seeking minds , and promote excellence in all walks of life . It is within this context that I feel privileged to engage with extraordinary individuals like you .

India is home to countless capable , active and talented individuals . Yet , there remains a scarcity of socially driven voices who actively recognize , promote and uplift merit . The true strength of a nation begins at the individual level—by valuing talent , we empower families ; by empowering families , we fortify society ; and with a strong society , a nation stands tall .

Thus , acknowledging and honoring merit is not merely a social gesture—it is a fundamental duty . A society that respects quality and celebrates excellence is one where the seeds of genuine cultural , intellectual and moral richness take root and thrive . Recognition of deserving individuals should not rest solely on the shoulders of the government—it is a noble expression of patriotism and a testament to one’s compassion for the nation .

Today , a profound responsibility lies upon the shoulders of meritorious individuals . We must take up the historic task of nation-building , inspiring the younger generation with idealism , fostering a spirit of scientific temper and upholding moral values . Those of us committed to national unity , guided by a spirit of harmony and reconciliation , are the true stewards of India’s future .

In this light , it is imperative that we cultivate a healthier social environment—one where contribution , character and capability are duly recognized . Awards serve a powerful role in this mission . Recognition at the right time , by the right institution , with the right intent , can ignite within an individual a passion to produce extraordinary results .

Public acknowledgment is gratifying , but it is the encouragement and inner motivation that carry deeper meaning . Awards are not the final goal—they are catalysts . They inspire , they uplift and they drive individuals to reach new heights . And when individuals are inspired , the nation grows stronger .

You , too , deserve to be honored for the remarkable work you are doing—regardless of the field . Let your contribution leave a lasting impact on society , so that future generations may draw inspiration from your journey and push beyond even greater boundaries .

As I close , I extend heartfelt wishes : may the universe continue to inspire us all to pursue work that is visionary, impactful , and enduring .

Let us rise beyond the ordinary—toward the extraordinary . Let our actions speak louder than recognition . Let our legacy inspire generations to come .

पुरस्कार प्रेरणा देते हैं , प्रेरणा सें राष्ट्रनिर्माण होता है !

पिछले दस वर्षों से हम अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं , जिसका उद्देश्य भारत सहित विश्व के अनेक देशों में विविध प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभाओं का सम्मान करना , सत्य की खोज में संलग्न वैश्विक मेधा को एक मंच प्रदान करना तथा ऐसे प्रतिभावान व्यक्तित्वों को गौरव प्रदान करना है । इस संदर्भ में आप जैसे विलक्षण प्रतिभाओं से संवाद करना मेरे लिए एक सौभाग्य का विषय है ।

वास्तव में , हमारे देश के कोने-कोने में अनेक मेधावी , सक्रिय और प्रतिभाशाली व्यक्ति विद्यमान हैं । किंतु आज हमारे समाज में ऐसे समाजनिष्ठ व्यक्तियों की कमी है जो गुणवत्ता और प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रोत्साहित करें । किसी व्यक्ति के गुणों का सम्मान करना केवल उस व्यक्ति का नहीं , अपितु उसके परिवार , समाज और सम्पूर्ण राष्ट्र को सशक्त बनाता है । इसीलिए , मेधावी जनों को सम्मानित करना सामाजिक जीवन का एक नैतिक दायित्व बन जाता है ।

गुणवत्ता और प्रतिभा का आदर करने वाला समाज ही सच्चे सांस्कृतिक , वैचारिक और नैतिक समृद्धि के बीज बो सकता है । इस प्रकार समाज के विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करना केवल सरकारी उत्तरदायित्व नहीं , बल्कि प्रत्येक सच्चे राष्ट्रभक्त की पहचान है , जो अपने देश के प्रति करुणा और उत्तरदायित्व की भावना रखता है ।

आज राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का भार हम जैसे मेधावी नागरिकों के कंधों पर है । राष्ट्र निर्माण , युवा पीढ़ी में आदर्शों का संचार , वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार तथा नैतिक मूल्यों की स्थापना — ये सभी कार्य हमारे जैसे समाजसेवियों का कर्तव्य बन जाते हैं । हम सभी जो राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित हैं और सौहार्द तथा सामंजस्य में आस्था रखते हैं , वही इस देश के सच्चे रक्षक हैं ।

इसलिए यह अनिवार्य हो जाता है कि हम समाज को एक स्वस्थ दिशा दें , जिससे भारत एक महान राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके । इसमें कोई संदेह नहीं कि पुरस्कार और सम्मान न केवल किसी व्यक्ति को प्रेरित करते हैं , बल्कि उससे उत्पन्न प्रेरणा सम्पूर्ण राष्ट्र को शक्ति प्रदान करती है । उपयुक्त समय पर , उचित संस्थान द्वारा दिया गया पुरस्कार किसी साधारण व्यक्ति से भी असाधारण कार्य करवा सकता है ।

सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करना सुखद अवश्य होता है , परंतु उससे प्राप्त प्रेरणा और आत्मबल कहीं अधिक महत्वपूर्ण है । क्योंकि सम्मान केवल यश या ख्याति का विषय नहीं होता , वह जीवन के लिए एक अमूल्य प्रेरक तत्त्व बन जाता है ।

आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हों , आपके श्रेष्ठ कार्यों के लिए आपको सम्मानित किया जाना चाहिए । हमारा कार्य समाज के लिए ऐसा प्रेरक उदाहरण बनना चाहिए , जिससे आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेकर नए क्षितिजों को छू सकें ।

अंत में , मैं यह मंगलकामना करता हूँ कि सारा ब्रह्मांड हमें ऐसी अनुपम प्रेरणा दे , जिससे हम असाधारण कार्य कर सकें और युगों तक समाज को दिशा दे सकें ।

चलिए — साधारण से उठकर असाधारण की ओर बढ़ें । हमारी पहचान सम्मान से नहीं , हमारे कार्यों की दिव्यता से हो । हमारी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने ।