Iconic Book of World Records

About us

At Iconic Book of World Records , we believe that inspiration has the power to unlock creativity , boost productivity and elevate happiness . People who are regularly inspired—both at home and at work—tend to be more engaged , confident and motivated to innovate , solve problems and pursue excellence .

Iconic Book of World Records is a prestigious publication by World Seven Wonders Publication (WSWP) , created to honour exceptional individuals and their outstanding achievements . By documenting their success stories , we aim to inspire others and celebrate excellence across diverse fields .

World Seven Wonders Publication (WSWP) was established with the vision of encouraging individuals and organizations to move from Good to Great . Through meaningful recognition and honour , we highlight those who have made significant contributions to socio-economic development and corporate responsibility , both nationally and globally .

WSWP is a global initiative dedicated to identifying and celebrating emerging and established leaders across various sectors . We recognize individuals from private enterprise , government , defense , social service and beyond—those who have demonstrated outstanding performance and leadership in their respective domains .

By showcasing the journeys of these remarkable personalities , WSWP provides a source of inspiration for aspirants and professionals alike—encouraging them to dream bigger , strive harder and reach the next level of their journey .

WSWP actively promotes innovation and entrepreneurship through events such as seminars , conventions , expos and conferences across a wide range of sectors including Agriculture & Veterinary Sciences , Biomedical and Medical Fields , Engineering , Naturopathy , Yoga , Education , Cybersecurity , Artificial Intelligence , Aviationb, Renewable Energy , Banking & Finance , Tourism , Social Media , Advertising , Printing , and Publishing .

Our award process is more than recognition—it’s an emotional spark . It instills hope , ignites new ideas and fosters a belief in possibility and progress. While inspiration uplifts and motivates, influence drives consistent, meaningful change. Our meticulously structured award process is guided by a panel of esteemed jurors and supported by a dedicated research team that ensures integrity, accuracy and a performance-based evaluation system.

At WSWP, we don’t just honour excellence—we inspire it.

 
Adv. (Dr.) Kranti Mahajan

( A Multidimensional , Multitalented , Erudite & Inspirational Persona of India )
===============

An Exemplary Symbol of Academic Excellence –

Educational Qualifications –
BA (MLT) , BA ( Journalism & Mass Communication ) , B.Lib & IS , M.Lib & IS , MA ( MLT ) , DJ ( Journalism ) , ND , DNYS , DYN , DNYT , DYEd. , DMLT , LLB , LLM , Ph.D. (Hon.)

Dr. Kranti Mahajan has carved a remarkable academic journey despite facing adversities in life . He has pursued diverse disciplines with unshakable commitment , becoming a beacon of inspiration for the youth of the nation . His intellectual prowess spans across varied domains , reflecting the depth and multidimensionality of his personality.

🏛️ A Dynamic Leader in Literature & Publishing –

(1) Serving as the Director of World Seven Wonders Publication and the Chief Editor of Iconic Book of World Records and Radiant Talent Book of Records , Dr. Kranti Mahajan is actively involved in the promotion of literature , culture and talent . A celebrated Author , Poet , linguist , Philosopher , Motivational orator , Competitive Exam Expert , Career Guide , Life Coach , Naturopath , Environmentalist , Advocate , Journalist , Social worker and a Successful Entrepreneur — he is a nationally acclaimed figure in numerous fields.

📖 Nationally Published Biography of Struggles and Ideology –

(2) His inspiring life journey and principled ideology are encapsulated in a published biography by Creative Media & Innovative Publication , Lucknow , which is motivating thousands of youth across the country with its message of resilience , inner strength and moral living . He has been honored with epithets like “The Beacon of Inspiration” and “The Power of Passion .”

🏅 Padma Shri Award Nominee – Ascending Towards National Eminence –

(3) In recognition of his relentless dedication and exemplary work in literature , social service and Naturopathy , Dr. Kranti Mahajan has been nominated for the Padma Shri Award — one of India’s highest civilian honors , by the Ministry of Home Affairs , Government of India. Remarkably , he is the first person from Maharashtra and the only nominee in India under the Naturopathy category.

📚 Book Inauguration by the Hon’ble Governor at Raj Bhavan –

(4) His research-based book “Subhash Secret” was launched under full state protocol by the Hon’ble Governor of Maharashtra at Raj Bhavan . This historic event marked a new milestone in literary prestige , placing him among India’s eminent authors .

🏫 Academic Recognition of His Works in UGC-Recognized Universities –

(5) His scholarly books on Naturopathy have been included as reference texts in postgraduate curricula of UGC-recognized universities . His book “Subhash Secret” has also proven valuable for doctoral research . He is considered the youngest scholar in Maharashtra to attain such academic distinction.

👑 Honor from Descendants of Indian Legends –

(6) Descendants of revered Indian icons like Chhatrapati Shivaji Maharaj , Rajmata Jijau , Netaji Subhash Chandra Bose , Shaheed Bhagat Singh and Subhedar Tanaji Malusare have acknowledged and honored Dr. Kranti Mahajan’s contributions , validating his work with historical and social reverence.

🌐 Living the Ideals of ‘Ek Bharat – Shreshtha Bharat’ –

(7) Embracing the spirit of ‘One India – Great India’ , he has personally traveled to every Indian state and honored thousands of talents across metropolitan cities and Asian nations . He is the first individual in India to implement this grand initiative , strengthening the fabric of national unity.

📘 “Rayatecha Raja” – An Iconic Work on Chhatrapati Shivaji Maharaj –

(8) Based on profound historical and philosophical research on Chhatrapati Shivaji Maharaj , his book “Rayatecha Raja” has been published in ten editions and has received commendation from Shivaji Maharaj’s royal descendants for its scholarly merit.

🇮🇳 Two Decades of Research into Netaji’s Mysterious Death –

(9) Devoting over 20 years to uncover the mystery behind Netaji Subhash Chandra Bose’s death , Dr. Kranti Mahajan conducted extensive interviews with Netaji’s family and INA soldiers , thereby contributing a groundbreaking chapter to Indian independence research.

🏵️ Commendation by National and International Dignitaries –

(10) His work has been appreciated — both orally and in writing — by the Hon’ble President and Vice President of India , Governors , Union Ministers , Chief officers of the Army , Navy and Air Force , senior bureaucrats ( IAS, IPS, IFS, IRS ) , G-20 Directors , Vice-Chancellors of universities , scholars , saints , spiritual leaders , celebrities and global awardees including Padma and Ramon Magsaysay laureates.

☀️ Nationwide Naturopathy Awareness Drive –

(11) Amidst the uncertainties of the COVID-19 pandemic , Dr. Kranti Mahajan undertook a 10,000-km awareness journey across North India to promote ‘Sun Ray Therapy’, enlightening thousands about its benefits . World Book of Records, London honored him with the ‘Star 2020’ award for this courageous mission.

📗 Authorship of Influential Books on Naturopathy –

(12) His acclaimed books in the health sector include :

“Naturopathy – A National Spirit”

“Nisargopacharache Siddhant va Arogya”

“The Power of Naturopathy & Human Health”

These works are now official reference books in various academic institutions and University .

🌎 ‘Mission Naturopathy’ – A Global Conceptual Innovation –

(13) Under Mission Naturopathy, he introduced the groundbreaking concept :
“A Concerted Effort to Integrate the Forces of World Nature” — an effort to unify global natural energies through scientific and holistic approaches.

📘 25 Years of Research Behind “Subhash Secret” –

(14) His magnum opus “Subhash Secret” is the outcome of 25 years of tireless research across India , interacting with Netaji’s family , freedom fighters and researchers . It is currently recognized as a key reference for Ph.D. studies at Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University.

🩸 A Literary Tribute to Shaheed Bhagat Singh’s Revolutionary Spirit –

(15) Inspired by in-depth research on India’s freedom struggle , Dr. Kranti Mahajan authored “Sardar Bhagat Singh – The Flow of Revolution .” Bhagat Singh’s family personally endorsed his work , stating —
“Dr. Kranti Mahajan is fulfilling the unaccomplished mission of Bhagat Singh .”

📘 A Masterpiece on Bharat Ratna Dr. B.R. Ambedkar –

(16) His comprehensive work “Mahamanav – Dr. Babasaheb Ambedkar” is hailed as one of the most factual and insightful biographies on the Constitution-maker of India.

⚖️ Legal Scholarship and Advocacy for Women Empowerment –

(17) With formal legal education , he has written extensively on women’s rights and legal empowerment , promoting justice and awareness across society.

🎖️ Selfless Contribution in Social Service –

(18) He has voluntarily honored countless individuals and organizations at national platforms , fostering recognition and inspiration in the social ecosystem.

🏆 Pioneer of ‘All India Talent Conferences’ –

(19) Believing “Awards inspire and inspiration builds the Nation ! ”, he initiated and successfully organized 22 grand All India Talent Conferences , honoring over 5,000 talents across art , literature , education , medicine , defense , and more.

📚 Global Record Recognition of His Books –

(20) His books , inspired by Indo-Japan cultural collaboration for peace , were recognized in :

World Union Book of Record – 2018

Worldkings Top Records – 2018

He was listed among the Top 100 Global Personalities by the World Record University.

🌐 International Publication of His Works –

(21) His complete literary collection has been published by reputed international publishers in Houston, USA , and New Delhi, making him the only Indian author to achieve such a milestone.

📸 Coffee Table Book on the Hon’ble Governor of Uttarakhand –

(22) He authored an elite Coffee Table Book on Lt. Gen. Gurmeet Singh , Hon’ble Governor of Uttarakhand , and was specially felicitated at Raj Bhavan , Dehradun.

📘 Subject-Specific Books for Competitive Exams –

(23) Early in his career , he authored highly useful books for MPSC aspirants on topics like Modern Indian History , Indian Constitution, Geography, Economy, Arithmetic, and more — which remain valuable for competitive exams.

🏅 Best Author of the Year – 2025 Award –

(24) Honored by the Hon’ble Governor of Himachal Pradesh with the ‘Best Author of the Year – 2025’ award — an achievement that makes him the only Indian author to receive this distinction.

🎤 A Celebrated Theoretical Motivational Speaker –

(25) His life itself exemplifies courage , struggle , duty and dedication . As a theoretical motivational speaker , he is widely recognized across India . Through his powerful oratory and visionary insights , he has inspired millions of youth , urging them to live a life of purpose , character and service to the nation.

🎙️ Pioneer of Podcast Innovation in India –

(26) At a time when the term “Podcast” was virtually unknown in India , Dr. Kranti Mahajan had already initiated innovative podcasting activities over fifteen years ago . He is regarded as a visionary in this space — a creative force blending imagination with technological advancement .

🇮🇳 Contribution of ₹11 Lakhs for Martyrs’ Families –

(27) To honor the families of Indian Army martyrs , he mobilized public support and voluntarily raised ₹11 lakhs , which he dedicated to the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) . This noble gesture reflects his deep patriotism , compassion and selfless spirit .

🎓 Academic Pursuit Amidst Life’s Adversities –

(28) Despite severe hardships , he persevered to acquire high-level qualifications in multiple academic fields . Moreover , he has inspired and guided thousands of students to pursue education . His life story stands as a living testimony to resilience , determination and transformative education.

Epilogue : One Life – One Mission – One Inspiration –

Adv. (Dr.) Kranti Mahajan is not only a pride of Maharashtra but also a National icon whose life represents multidimensional brilliance , principled living , tireless effort and unwavering inspiration . His journey is marked by an unwavering commitment to scholarship , service , spirituality , social change and Nation-building .

His accomplishments are not confined to personal success — they serve as guiding beacons for society, the Nation and the world . He has proven that when resolve is strong , intentions are pure and the vision is noble, no obstacle can hinder progress. His entire life exemplifies the truth that “those who struggle and serve selflessly are the ones who shape history .”

He is a living source of inspiration for today’s youth — demonstrating through his life that “the courage to dream, and the penance to realize those dreams , is the true key to success.”

ऍड. (डॉ.) क्रान्ति महाजन –
( भारत के बहुआयामी , बहुपरिमित , बहुश्रुत एवं प्रेरक व्यक्तित्व )
( मोबाईल +91 86004 98778 )
=======================

🌟 शैक्षणिक मेधा का अद्वितीय उदाहरण –

शैक्षणिक योग्यताएँ –
BA ( MLT ) , BA ( Journalism & Mass Communication ) , B.Lib & IS , M.Lib & IS , MA ( MLT ) , DJ ( Journalism ) , ND , DNYS , DYN , DNYT , DYEd. , DMLT , LLB , LLM , Ph.D. (Hon.)
डॉ. क्रान्ति महाजन ने अपने जीवन की विषम परिस्थितियों में भी विविध विद्याओं का साक्षात अनुशीलन कर , एक ऐसी अद्वितीय शैक्षणिक यात्रा का निर्माण किया है , जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है । उनकी विद्वत्ता न केवल विविध शैक्षणिक शाखाओं में व्याप्त है , बल्कि वह उनके व्यक्तित्व की विविधता और गहराई को दर्शाती है ।

🏛️ साहित्यिक व प्रकाशन क्षेत्र में सशक्त नेतृत्वकर्ता –

(1) वे वर्ल्ड सेव्हन वंडर्स पब्लिकेशन के निदेशक के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं । साथ ही आयकॉनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं रेडियंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक के रूप में साहित्य , संस्कृति और प्रतिभा के नवोत्थान हेतु निरंतर कार्यरत हैं । वे न केवल एक विशिष्ट लेखक , कवि , साहित्यकार एवं भाषाविद् हैं , बल्कि एक चिंतक , प्रेरणास्पद वक्ता , प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ , करियर मार्गदर्शक , जीवन प्रशिक्षक , प्राकृतिक चिकित्सक , पर्यावरणप्रेमी , अधिवक्ता , पत्रकार , समाजसेवी एवं सफल उद्यमी के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके हैं ।

📖 संघर्षमयी जीवनगाथा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन –

(2) उनके जीवन की संघर्षगाथा एवं सैद्धांतिक विचारधारा पर आधारित प्रेरणादायक जीवनी का प्रकाशन क्रिएटिव मीडिया एंड इनोवेटिव पब्लिकेशन , लखनऊ द्वारा किया गया है । यह कृति आज देशभर के युवाओं को एक नवीन सोच, प्रबल आत्मबल और चरित्रनिष्ठ जीवनशैली के लिए प्रेरित कर रही है । उन्हें ‘The Beacon of Inspiration’ एवं ‘The Power of Passion’ जैसे गौरवपूर्ण विशेषणों से सम्मानित किया गया है ।

🏅 ‘पद्मश्री’ नामांकन द्वारा शिखर की ओर अग्रसर व्यक्तित्व –

(3) साहित्य , सामाजिक सेवा तथा प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी अविरत साधना , समर्पण एवं अनुकरणीय प्रयासों के फलस्वरूप भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ के लिए उन्हे नामांकित किया गया है । यह गर्व का विषय है कि वे ‘प्राकृतिक चिकित्सा’ न श्रेणी में केवल महाराष्ट्र राज्य से नामांकित पहले व्यक्ति हैं , बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में ‘प्राकृतिक चिकित्सा’ क्षेत्र से नामांकित होने वाले इकलौते व्यक्ति भी हैं।

📚 राजभवन में महामहिम राज्यपाल जी के करकमलों से ग्रंथ लोकार्पण –

(4) उनके शोधपरक ग्रंथ ‘सुभाष सीक्रेट’ का लोकार्पण पूर्ण राजकीय शिष्टाचार के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के राजभवन में , स्वयं महामहिम राज्यपाल महोदय के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ है । इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर उन्होंने साहित्यिक गौरव का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया — जो उन्हें भारत के विशिष्ट रचनाकारों की श्रेणी में अग्रस्थ कर देता है ।

🏫 UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में ग्रंथों की प्रतिष्ठा –

(5) उनके द्वारा ‘प्राकृतिक चिकित्सा’ इस विषय पर रचित विद्वत्तापूर्ण ग्रंथों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रम हेतु ‘संदर्भ-ग्रंथ’ के रूप में सम्मिलित किया गया है । इसके अलावा ‘सुभाष सीक्रेट’ यह ग्रंथ विश्वविद्यालय स्तर पर पीएच.डी. जैसे उच्च शोध कार्यों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ हैं । प्रस्तुत विषय में इस प्रकार का शैक्षणिक गौरव प्राप्त करने वाले वे महाराष्ट्र राज्य के सबसे कम आयु के प्रथम विद्वान माने जाते हैं ।

👑 भारतीय महापुरुषों के वंशजों द्वारा प्रदत्त सम्मान –

(6) भारत के वीर पुरुष — छत्रपति शिवाजी महाराज , राजमाता जिजाऊ , नेताजी सुभाषचंद्र बोस , शहीद भगतसिंह , सुभेदार तानाजी मालुसरे — इन महान विभूतियों के वंशजों द्वारा समय-समय पर उनके कार्यों को सार्वजनिक रूप से प्रशंसा एवं गौरव प्राप्त हुआ है । यह सम्मान केवल उनके प्रति नहीं , अपितु उनके कृतित्व के प्रति सामाजिक एवं ऐतिहासिक स्वीकार्यता का प्रतीक है ।

🌐 ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ संकल्पना का जीवन्त निर्वाह –

(7) ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ की उदात्त भावना को आत्मसात करते हुए , उन्होंने भारत के प्रत्येक राज्य में जाकर हजारों प्रतिभाशाली व्यक्तियों को देश के विविध महानगरों एवं एशियाई देशों में सम्मानित किया है । इस विशाल कार्य को मूर्त रूप देने वाले वे भारत के प्रथम व्यक्ति हैं , जिनके प्रयासों ने राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ किया है ।

📘 ‘रयतेचा राजा’ – शिवचरित्र पर आधारित कालजयी कृति –

(8) उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के चरित्र का गहन , तात्त्विक तथा ऐतिहासिक अध्ययन कर ‘रयतेचा राजा’ नामक अनुपम कृति की रचना की है , जिसके अब तक दस संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं । इस ग्रंथ को छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों ने न केवल स्वीकार किया , बल्कि उसे श्रद्धा और सम्मान से सराहा भी है ।

🇮🇳 नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मृत्यू रहस्य को उजागर करने हेतु दो दशकों का समर्पण –

(9) नेताजी सुभाषचंद्र बोस की रहस्यमयी मृत्यु पर विशेष अध्ययन हेतु उन्होंने अपने जीवन के दो अनमोल दशक समर्पित किए । नेताजी के परिवारजनों से प्रत्यक्ष भेंट , आज़ाद हिंद फौज के सेनानियों से साक्षात्कार कर उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक नवीन और शोधपरक अध्याय का निर्माण किया है ।

🏵️ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशिष्टजनों द्वारा कार्यों की सराहना –

(10) उनके कार्यों की मुक्तकंठ एवं लिखित शब्दों से प्रशंसा देश के महामहिम राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , राज्यपाल , केंद्रीय मंत्रीगण , राज्य मंत्री , थलसेना , नौसेना , वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारीगण , विभिन्न मंत्रालयों के उच्चाधिकारी , प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी ( IAS , IPS , IFS , IRS ) , G-20 निदेशक , विश्वविद्यालयों के कुलपति , प्रख्यात शिक्षाविद् , संत , आध्यात्मिक गुरु , प्रसिद्ध अभिनेता , पद्म पुरस्कार एवं रेमण मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं द्वारा की गई है |

☀️ प्राकृतिक चिकित्सा हेतु राष्ट्रव्यापी जनजागृति यात्रा –

(11) कोरोना महामारी के संकटपूर्ण कालखंड में, जब देश भय और अनिश्चितता की स्थिति से गुजर रहा था , तब डॉ. क्रान्ति महाजन ने प्राकृतिक चिकित्सा जागरण हेतु उत्तर भारत में दस हज़ार किलोमीटर की जागरण यात्रा कर , हजारों नागरिकों को ‘सूर्यकिरण चिकित्सा’ की पद्धति , उपयोगिता एवं लाभों से अवगत कराया । उनके इस साहसी एवं समर्पित कार्य के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स , लंदन द्वारा उन्हें ‘Star 2020’ सम्मान से पंजिकृत कर अलंकृत किया गया ।

📗 प्राकृतिक चिकित्सा पर बहुचर्चित ग्रंथों की रचना –

(12) उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ‘प्राकृतिक चिकित्सा – एक राष्ट्रभाव’ , ‘निसर्गोपचाराचे सिद्धांत व आरोग्य’ तथा ‘The Power of Naturopathy & Human Health’ जैसी उल्लेखनीय पुस्तकों की रचना की है । इन ग्रंथों को विश्वविद्यालयों में ‘संदर्भ-ग्रंथ’ का दर्जा प्राप्त है तथा वे शैक्षणिक जगत में गहन अध्ययन का विषय बन चुके हैं ।

🌎 ‘मिशन नेचुरोपैथी’ : विश्व स्तर पर अभिनव विचार का प्रस्तुतीकरण –

(13) ‘मिशन नेचुरोपैथी’ के अंतर्गत उन्होंने ‘विश्व की विविध प्राकृतिक शक्तियों के एकीकृत जागरण का संजीवनी प्रयास’ ( A Concerted Efforts to integrate the Forces of World Nature ) — यह एक नवीनतम एवं वैज्ञानिक सोच पर आधारित विचार विश्वपटल पर प्रस्तुत किया , जो प्राकृतिक चिकित्सा की वैश्विक स्वीकार्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

📘 25 वर्षों की शोधयात्रा से ‘सुभाष सीक्रेट’ की रचना –

(14) नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित शोध हेतु उन्होंने लगातार 25 वर्षों तक भारत भ्रमण कर नेताजी के परिजनों , स्वतंत्रता सेनानियों एवं शोधप्रेमियों से संवाद किया । इस शोध पर आधारित ‘सुभाष सीक्रेट’ नामक कालजयी ग्रंथ आज राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में पीएच.डी. हेतु उपयुक्त सिद्ध हुआ है ।

🩸 शहीद भगतसिंह की क्रांति भावना का साहित्यिक स्तवन –

(15) डॉ. क्रान्ति महाजन ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का गहन अध्ययन कर , महान क्रांतिकारियों की राष्ट्रवादी विचारधारा को अपने मन-मस्तिष्क में आत्मसात किया है । इसी प्रेरणा से उन्होंने महावीर शहीद सरदार भगतसिंह की क्रांतिकारी चेतना को समर्पित *‘सरदार भगतसिंह – क्रांति के प्रवाहक’* नामक एक प्रेरणादायक ग्रंथ की रचना की । विशेष बात यह है कि स्वयं सरदार भगतसिंह के परिजनों ने डॉ. क्रान्ति महाजन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है — “डॉ. क्रान्ति महाजन , भगतसिंह जी के अधूरे कार्य को आगे बढ़ाने का पवित्र कार्य कर रहे हैं । “
—-

📘 भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पर अद्वितीय कृति –

(16) भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन का गहन अध्ययन कर उन्होंने ‘महामानव – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर’ नामक उच्चस्तरीय पुस्तक का लेखन किया , जो भारतीय महापुरुषों पर लिखी गई पुस्तकों में अत्युत्तम एवं तथ्यपरक मानी जाती है ।

⚖️ विधिशास्त्र में योगदान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु लेखन –

(17) विधिशास्त्र में औपचारिक शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने महिला सशक्तिकरण को समर्पित कानूनी लेखों का निर्माण किया तथा व्यवसायिक विधि पर गहन शोध प्रस्तुत किया है , जिससे समाज में न्याय , अधिकार और सुरक्षा का प्रचार-प्रसार हुआ है ।

🎖️ समाजसेवा में निःस्वार्थ भाव से योगदान –

(18) उन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समर्पित व्यक्तियों , संस्थाओं को राष्ट्रीय मंच पर निःस्वार्थ भाव से सम्मानित किया है , जिससे समाज में प्रतिभा की पहचान एवं प्रेरणा का वातावरण निर्मित हुआ है ।

🏆 ‘अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन’ की प्रेरणादायक परंपरा –

(19) ‘पुरस्कार प्रेरणा देते हैं और प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण होता है’ — इस विचारधारा का अविष्करण कर उसे मूर्त रूप देते हुए उन्होंने कला – संस्कृति – साहित्य – क्रीडा – शिक्षा – रक्षा – चिकित्सा , आदी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने हेतु ‘अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलनों’ के आयोजन कि विराट परम्परा का प्रारंभ किया , और आजतक कुल 22 महासम्मेलन सफल किए, जिनमे देश – विदेश कि 5000 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।

📚 विश्वस्तरीय रिकॉर्ड्स में पुस्तकों की प्रतिष्ठा –

(20) Indo-Japan Cultural Exchange for World Peace के अंतर्गत प्रेरित उनकी पुस्तकों को World Union Book of Record – 2018 एवं Worldkings Top Records – 2018 में स्थान मिला । साथ ही World Record University द्वारा उन्हें विश्व के 100 विशिष्ट व्यक्तित्वों में सम्मिलित किया गया ।

🌐 अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संस्थाओं द्वारा पुस्तकों का विमोचन –

(21) USA के ह्यूस्टन स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संस्था एवं नई दिल्ली की राष्ट्रीय कीर्तिमान प्रकाशन संस्था द्वारा उनकी समस्त कृतियाँ प्रकाशित की गईं हैं । वे इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाले एकमात्र लेखक हैं ।

📸 ‘कॉफी टेबल बुक’ : उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल पर आधारित ग्रंथ –

(22) उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के वर्तमान महामहिम राज्यपाल लेफ्टनंट जनरल गुरमीत सिंह जी के कार्यकाल पर आधारित एक उच्चस्तरीय ‘कॉफी टेबल बुक’ का निर्माण किया , जिसके लिए उन्हें राजभवन , देहरादून में विशेष रूप से सम्मान प्राप्त हुआ ।

📘 स्पर्धा परीक्षा हेतु विषयगत पुस्तकों का लेखन –

(23) प्रारंभिक जीवन में उन्होंने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए – ‘आधुनिक भारत का इतिहास’ , ‘भारतीय राज्यघटना’ , ‘भूगोल’ , ‘अर्थव्यवस्था’ , ‘अंकगणित’ , आदि विषयों पर अत्यंत उपयोगी व परीक्षोपयोगी पुस्तकों की रचना की , जो प्रतियोगी छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई हैं ।

🏅 ‘Best Author of the Year – 2025’ से सम्मानित –

(24) उनके साहित्यिक योगदान को मान्यता देते हुए हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी द्वारा उन्हें ‘Best Author of the Year Award – 2025’ से अलंकृत किया गया । यह सम्मान प्राप्त करने वाले वे भारत के एकमात्र लेखक हैं ।

🎤 सैद्धांतिक मोटिवेशनल वक्ता के रूप में ख्याति –

(25) उनका व्यक्तिगत जीवन ही रोमांच , संघर्ष , कर्तव्यनिष्ठा , संकल्प और साधना का मूर्तिमान उदाहरण है । वे संपूर्ण भारत में सैद्धांतिक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रसिद्ध हैं और उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों द्वारा राष्ट्र के करोड़ों युवाओं को जागृत किया है ।

🎙️ पॉडकास्ट नवाचार के अग्रदूत –

(26) जब विश्व ‘पॉडकास्ट’ शब्द से भी अनभिज्ञ था , तब पंद्रह वर्ष पूर्व उन्होंने इस क्षेत्र में नवाचार करते हुए पॉडकास्ट गतिविधियाँ प्रारंभ की थीं । वे इस क्षेत्र में कल्पनाशीलता और तकनीकी सृजनशीलता के अद्वितीय स्तंभ माने जाते हैं ।

🇮🇳 शहीद सैनिकों के परिजनों हेतु 11 लाख रूपये का राष्ट्र को समर्पण –

(27) भारतीय सेना के शहीद जवानों के परिजनों के सम्मानार्थ उन्होंने समाज से प्रेरणात्मक प्रयासों द्वारा ₹11 लाख की राशि एकत्र कर ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष’ (PMNRF) में समर्पित करने के दायित्व का निर्वहन करने का कार्य प्रारंभ किया — जो उनके राष्ट्रधर्म , संवेदनशीलता और निस्वार्थ भावना का सशक्त उदाहरण है ।

🎓 जीवन की विषम परिस्थितियों में शिक्षा का विस्तार –

(28) जीवन की कठिनतम परिस्थितियों में भी उन्होंने विविध विद्याशाखाओं में उच्चतम शिक्षा प्राप्त की । साथ ही उन्होंने हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रेरित किया । वे आज देश के कर्मशील , संघर्षशील एवं प्रेरणास्पद व्यक्तित्व के प्रत्यक्ष प्रतीक हैं ।
————-

उपसंहार : एक जीवन , एक मिशन , एक प्रेरणा

ऍड. (डॉ.) क्रान्ति महाजन केवल महाराष्ट्र ही नहीं, अपितु संपूर्ण भारतवर्ष के एक बहुआयामी , बहुपरिमित , सैद्धांतिक , कर्मनिष्ठ और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के प्रतीक हैं । उनका जीवन संघर्ष , साधना , संकल्प और सेवा से ओतप्रोत है । उन्होंने अपने विचारों , कार्यों , साहित्यिक योगदानों , सामाजिक सेवाओं और चिकित्सा जैसे विविध क्षेत्रों में जो अमिट छाप छोड़ी है , वह न केवल वर्तमान पीढ़ी , अपितु आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक दिशा-सूचक दीपस्तंभ बन चुकी है ।

उनकी उपलब्धियाँ मात्र व्यक्तिगत नहीं हैं , वरन् वे समाज , राष्ट्र और विश्व को नई दिशा देनेवाली हैं । उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि जब संकल्प सशक्त हो , विचार शुद्ध हों और उद्देश्य उच्चतम हो — तो कोई भी बाधा , कोई भी संकट जीवन को रोक नहीं सकता । उनका सम्पूर्ण जीवन इस बात का प्रमाण है कि “संघर्ष और सेवा से सुसज्जित व्यक्तित्व ही इतिहास रचते हैं ।”

वे आज की युवा पीढ़ी के लिए एक जीवंत प्रेरणा हैं — जिन्होंने यह उदाहरण प्रस्तुत किया है कि “स्वप्न देखने की हिम्मत और उन्हें साकार करने की तपस्या” ही सच्ची सफलता की कुंजी है ।

Space to make your greatest impact.

A descriptive paragraph that tells clients how good you are and proves that you are the best choice that they’ve made.